जीवाजी विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में प्रो. अविनाश तिवारी ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। उन्हें निवर्तमान कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने चार्ज सौंपा और बधाई दी। नए कुलपति के तौर पर उनका कार्यकाल चार साल का रहेगा। प्रोफेसर तिवारी जीवाजी विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान अध्ययनशाला में ही पदस्थ थे। उनके कुलपति नियुक्त करने संबंधी आदेश कुलाधिपति श्री मंगूभाई पटेल ने गुरूवार को ही जारी कर दिए थे।
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. अविनाश तिवारी ने कहा कि कुलपति के तौर पर जीवाजी विश्वविद्यालय का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि कुलपति के रूप में वह नई शिक्षा नीति को लागू कराने पर फोकस करेंगे। इस बात पर भी ध्यान देंगे कि नैक का निरीक्षण सही तरह से हो सके। प्रो. तिवारी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों मे जागरूकता फैलाना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल रहेगा, जिससे वे शिक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। इसके साथ ही आदिवासी बंधुओ ं को शिक्षा, रोजगार व कौशल विकास जैसे क्रार्यक्रमों मे ं भी उन्हें शामिल करने पर ध्यान दिया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रो. तिवारी परीक्षा नियंत्रक, लाइफ साइंस के डीन और डीन कोटे से कार्यपरिषद सदस्य सहित जेयू मे ं कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है ं।उनकी नियुक्ति पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकणों सहित समस्त कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उन्हें बधाई दी।