• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

अतिक्रमण तोड़ने गए टीम से किया विवाद, 20 गायों को नगर निगम ने भेजा गोशाला

by NewsDesk - 10 Dec 21 | 143


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
जिला प्रशासन इंदौर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में की रिमूवल की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया  दरअसल पिछले लंबे समय से बाणेश्वरी कुंड पर एक महिला द्वारा अवैध कब्जा कर अवैध गौशाला बना ली गई थी जिस पर नगर निगम ने जमींदोज किया इस दौरान विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित बानेश्वर कुंड परिसर में नगर निगम के रिमूवल दल ने बड़ी कार्यवाही की, जहा शुक्रवार को निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह और एसडीएम प्रयाग जैन की मौजूदगी में निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा कुंड परिसर में अवैध रूप से कब्जा किया गया था, जहा टीन शेड के अतिक्रमण में करीब 20 से अधिक गायों को मुक्त कराया गया वही शेड पर निगम का बुलडोजर भी चला, अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा वही एसडीएम पराग जैन के अनुसार जिस महिला ने अवैध कब्जा जमा रखा था उसे हिरासत में लिया गया है और जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार अवैध कब्जा धारियों पर निगम की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।वही मौके पे महिला ने विवाद भी किय. इंदौर नगर निगम को बनेश्वर कुंड पर हुए अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी वही निगम ने अतिक्रमण करने वाली महिला और अन्य लोगों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की समझाइए और हिदायत दी थी लेकिन नहीं मानने पर आज निगम ने रिमूवल कार्रवाई को अंजाम दिया।

Updates

+