हत्या का खुलासा: पत्नी पर रखता था गंदी निगाह इसलिए उसे मार दिया, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
by NewsDesk -
13 Dec 21 | 220
रिपोर्ट....सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस में पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को अकोला महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है मृतक आरोपी की पत्नी के साथ आये दिन छेड़छाड़ करता था जिसके चलते आरोपी ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था और मोके से फरार हो गया था।
दरसअल पूरी घटना कुछ दिनों पूर्व की है 9 दिसंबर को पंढरीनाथ पुलिस को सूचना मिली थी पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में एक युवक घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था जिसकी शिनाख्त आकाश धनगर निवासी कबूतरखाना के रूप में हुई प्रथम दृष्टया पुलिस को हत्या का मामला लग रहा था जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की गई घटनास्थल के आसपास के करीब 50 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक फुटेज में मृतक के साथ एक युवक जाते दिखा जिसकी पहचान कराई गई जिसमें युवक की पहचान पवन पिता दगडू के रूप में हुई अरोपी मूलतः अकोला महाराष्ट्र का रहने वाला है और इन्दौर में किराए के मकान में रहता था अरोपी हत्या के बाद से ही फरार हो गया था पुलिस जब अरोपी के घर पहुची तो वह ताला लगा मिला जिसपर पुलिस की एक टीम अकोला महारष्ट्र रवाना हुई ओर अरोपी पवन को गिरफ्तार कर इन्दौर लेकर आई आरोपी को थाने लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें उसने युवक की हत्या करना स्वीकार किया आरोपी पवन ने पुलिस को बताया कि मृतक आकाश की हत्या उसने सर में फार्सी मारकर की थी आरोपी ने यह भी बताया कि मृतक आकाश उसकी पत्नी पर गलत निगाह रखता था जिसके चलते इन दोनों की आपसी रंजिश हो गई थी ओर वारदात वाले दिन भी दोनो ने एक साथ शराब पी ओर उसके बाद दोनों का विवाद हुवा ओर अरोपी ने मृतक के सिर पीकर फर्शी मारकर उसकी हत्या कर फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।