• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

मन्दसौर में संत रामपाल के अनुयायियों पर बदमाशो का जानलेवा हमला, एक समर्थक की गोली लगने से मौत

by NewsDesk - 13 Dec 21 | 203

मन्दसौर के भानपुरा थाना क्षेत्र के भेसोदा मंडी में चल रहे एक कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है शादी और सत्संग के कार्यक्रम में अचानक घुसे कुछ हमलावरों ने हथियारों के साथ प्रवचन सुन रहे लोगो पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। इस घटनाक्रम में एक व्यक्ति को सीने में गोली लग गई । जिसकी राजस्थान के कोटा रैफर करने के दौरान मृत्यु हो गई है। 
मन्दसौर के भैसोदामण्डी में रविवार दोपहर को भैरव मैरिज गार्डन में संत रामपाल बाबा के अनुयायियों द्वारा विवाह समारोह और सत्संग का कार्यक्रम किया जा रहा था। विवाह में भानपुरा के हेमंत और राजस्थान के कोटा जिले की सुनीता की शादी हो रही थी । इसी दौरान विवाह आयोजन के बिच अचानक से कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमलावर बंदूक और लाठी डंडे के साथ सत्संग वाली जगह घुस गए। इस दौरान उन्होंने सत्संग सुन रहे लोगो पर जमकर लाठी डंडे बरसाये। जिस पर लोगो ने सभी बदमाशो को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई। इस घटनाक्रम में अज्ञात हमलावर ने मन्दसौर के शामगढ़ के गांव जमुनिया निवासी 55 वर्षीय देवीलाल पिता उदयराम मीणा को गोली मार दी । जिसकी राजस्थान के कोटा ले जाते वक्त मृत्यु हो गई है। घटना से संबंधित एक वीडियो भी अब सामने आया है। जिसमें एक आरोपी बेख़ौफ़ होकर लोगो को पिस्टल से डरा रहा है। जिसके कुछ देर बाद ही वह गोली मारकर फरार हो जाता है। मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, हमला करने वाले 11 लोगो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमे से 3 आरोपी कमल, मंगल और ललित को हिरासत में ले लिया गया है। इनसे अन्य आरोपियों और घटना कारित करने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 
इधर घटना से आहत समर्थक रात करीब 8:00 बजे मंदसौर के एसपी कार्यालय पहुंच गए जहां उन्होंने सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम और एडिशनल एसपी ने लोगों को समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौट आया यह धरना प्रदर्शन करीब 2 घंटे तक चला।

Updates

+