रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर की जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में गोल्ड फ्लेम नामक सिगरेट जब्त की है... वही 96000 से अधिक पैकेट बरामद किये है जिसकी कीमत लाखो में है ।जिसकी कीमित लाखो में है
बता दे जीआरपी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिल्ली से भोपाल होते हुए जो ट्रेन आ रही है उसमें बड़ी मात्रा में सिगरेट रखी हुई है और इसी बात की सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल की और जांच पड़ताल करते हुए जब विभिन्न कार्टूनों को जप्त किया तो उसमें गोल्ड फ्लैक सिगरेट रखी हुई थी जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जीआरपी पुलिस ने जब-जब कार्टूनों की जांच पड़ताल की तो तकरीबन 96000 पैकेट सिगरेट मिली है जिसके बारे में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है वहीं यह भी बताया जा रहा है कि 96000 सिगरेट के पैकेट को जब रेलवे के द्वारा संबंधित व्यक्ति ने भेजा तो मात्र 33000 की रसीद रेलवे की ओर से कटवाई गई थी और जब इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की तो वह 33000 से अधिक के पैकेट निकले और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टैक्स चोरी करने की नियत से ही इस पूरे षडयंत्र को अंजाम दिया गया था लेकिन जीआरपी को पूरे मामले की सूचना मिल गई और उसके बाद इस पूरे मामले में कार्रवाई कर दी गई वहीं जांच पड़ताल के दौरान बड़ी संख्या में अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे वहीं इस पूरे मामले में जीएसटी विभाग के द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है, वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जीआरपी विभाग को यह आशंका है कि जिस गोल्ड फ्लेम सिगरेट को जप्त किया है यह मूलतः मथुरा में बनती है और वही से इसे इंदौर तक पहुंचाया गया होगा जिसके बारे में आने वाले दिनों में खुलासा किया जा सकता है।