छात्रा संगठन का ऐलान, शिक्षा मंत्री का सड़क पर आ कर किया जाएगा बड़ा विरोध
by NewsDesk -
14 Dec 21 | 146
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने होने वाली परीक्षाओं को लेकर ऑफलाइन कराने और कॉलेजों को अपने स्तर अपर इसकी तैयारी करने की बात कही तो छात्र संघठन एएनएसयूआई इसके भी विरोध में आ खड़े हुए और इस फसले को लेकर सरकार में ताल मेल की कमी की बात मिडिया से कहने लगे और उच्च शिक्षा मंत्री का सड़को पर आकर विरोध करने की बात कहते हुए कड़ा और बड़ा विरोध एलान किया है साथ ही इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आरजीपीवी से संबद्धता रखने वाले विद्यालयों को ऑनलाइन परीक्षा कराने की परमिशन दी जा चुकी अब जब विश्वविद्यालय से संबंधिता रखने वाले विद्यालयों को ऑफलाइन परीक्षा कराने की बात निकल कर सामने आई तो छात्र संघठन ने इसका विरोध कुछ इस तरह किया के मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री में आपसी तालमेल की बताई और छात्र हित मे ऑफ लाइन होने वाली परीक्षा का विरोध सड़को पर आकर करने की बात कही...
बड़ी मुश्किल और लाख कोशिसो के बाद पिछले डेढ़ सालो से बे पटरी हुए एकेडमिक केलेकंडर को ठीक करने का प्रयास सरकार कर रही है और इसी के चलते शासन द्वारा परीक्षाओ को कराने का आदेष निकाला गया होने वाली परीक्षाओ की तारीख भी जारी कर दी गई थी लेकिन ऑफ़ लाइन ऑन लाइन के विरोध के चलते देवी अहिल्या विश्व विद्यालय ने होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया और आगामी शासन के आदेश का इंतज़ार कर रहे है...आपको ये भी बता दे कि जनवरी के पहले सप्ताह में विवी परीक्षाए कराएगा इसकी पूरी उम्मीद है और होने वाली परीक्षा 50 प्रतिशत छात्रों की मौजूदगी में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। अब बात के आखिर में ये भी बता दे की उच्च शिक्षा मंत्री ने ऑफ़ लाइन परीक्षाओ की तैयारी की बात कही तो विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी ने कहा की शासन के आदेश के बाद अभी तो ऑफ़ लाइन परीक्षा कराने की तेयारिया है लेकिन छात्र और छात्र नेताओ के विरोध के बाद हमने सभी की मांगे उच्च शिक्षा विभाग को पहुँचा दि है... विश्व विद्यालय की तैयारी दोनों मूड में परीक्षा कराने की है और शासन के फेरबदल के आदेश आते है तो उसका भी पालन हम करेंगे। आरजीपीवी को ऑन लाइन परीक्षा की परमिशन को लेकर डॉक्टर अशेष तिवारी ने उसके संसाधनों की वस्तु स्तिथि स्पस्ट की। साथ ही एफिलेटेड कॉलेजों में ऑन लाइन इक्ज़ाम नही कराए जा सकते क्यू इसकी भी सम्पूर्ण जानकरी डॉक्टर तिवारी ने दी।