नशेड़ी युवकों ने किया पथराव, परेशान रहवासियों का प्रदर्शन
by NewsDesk -
15 Dec 21 | 168
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भले ही कमिश्नरी प्रणाली लागू कर सख्त कानून लागू कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है ताजा मामला मल्हारगंज थाना का है जहाँ बदमाशों के बढ़ते आतंक से परेशान रहवासियों द्वारा रोड पर बैठकर प्रदर्शन किया ओर पुलिस चौकी बनाने की मांग की है।
इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में बदमाशों द्वारा लगातार आतंक मचाया जा रहा है इसी कड़ी में मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामबली नगर मैं बदमाशों द्वारा एक घर में जकमकर पथराव किया गया था इसके चलते पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की थी लेकिन रोजाना बदमाशों द्वारा किए जा रहे हमले से आहत होकर रह वासियों द्वारा उग्र प्रदर्शन कर महिलाएं सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना पक्ष रखते हुए महिला का कहना था कि यहां पर बदमाशों का काफी आतंक है रोजाना गली मोहल्ले में हमले किए जाते हैं छोटे बच्चे और महिलाओं का सड़कों से गुजर ना दुश्वर हो चुका है नशे का कारोबार के कारण बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है इसी कारण से आज यहां पर पूरे रहवासियों द्वारा इकट्ठा होकर बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है वही रहवासियों द्वारा पुलिस चौकी भी बनाने की मांग की जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों का कहना है कि पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और क्षेत्र में जिनके भी खिलाफ शिकायत मिलेगी उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी