• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

पीएम स्वनिधि योजना में पंजीयन के लिए नगर निगम की ओर से लगाए गए शिविर

by NewsDesk - 17 Dec 21 | 117

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि के अंतर्गत अधिक से अधिक फेरी वालों स्ट्रीट वेंडर हाथ ठेला वालों की पंजीयन के लिए नगर निगम ग्वालियर  की ओर से 5 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । उक्त शिविर यादव धर्मशाला जॉन क्रमांक 3,  हजीरा पुलिस चौकी जोन क्रमांक 4 ओफौ  की बगिया जॉन कमान क्रमांक 12 मांढरे की माता जॉन क्रमांक 13 में एवं  टाउन हॉल महाराज बाड़ा जॉन क्रमांक 19 में लगाए गए हैं । यहां पर हाथ ठेला स्ट्रीट वेंडर्स  एवं फेरी वालों के मौके पर ही कामगार पोर्टल पर पंजीयन किया जाकर उनके प्रकरण रुपए 10000 के ऋण के लिए बैंक में प्रेषित किए जा रहे हैं ।
उक्त शिविर में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है इसमें जनप्रतिनिधि भी अधिक से अधिक ऐसे ही बेरोजगार या गरीब लोगों के पंजीयन कराने के लिए आगे आ रहे हैं । आज मांडरे की माता एवं ओफौ  की बगिया में आयोजित शिविर में पूर्व विधायक माननीय मुन्नालाल गोयल जी के द्वारा उपस्थित होकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के लिए शिविर में सहयोग किया गया । सभी शिविर में कुल मिलाकर 340 हाथ ठेला स्ट्रीट वेंडर श्री वालों के द्वारा अपना आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड समग्र आईडी एवं बैंक पासबुक लेकर अपने-अपने पंजीयन कराए  गये । उल्लेखनीय है कि ग्वालियर नगर निगम पूरे प्रदेश के सभी नगर निगमों में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ₹20000 के ऋण दिलाने में सबसे ऊपर प्रथम स्थान पर है । एवं नगर निगम ग्वालियर के द्वारा पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत लगभग 20000  हितग्राहियों को ऋण दिला कर रोजगार सृजित किया गया है

Updates

+