रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
करीब 6 माह पहले एक इंजीनियर युवक ने अपनी प्रेमिका से घर वालो की मर्जी के बिना बगैर बताये प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों इंदौर द्वारकापुरी में किराये से रहने लगे। वही अचानक गुरुवार को युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। जिसके बाद अब बहू और ससुर आमने सामने है। जहां मृतक के पिता का आरोप है कि उसकी बहू ने उसके बेटे को जहर देकर मारा है तो बहू दावा कर रही है कि कर्ज से परेशान होकर उसके पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। दरअसल, ये पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहां रहने वाले इंजीनियर सौरभ पिता सुभाष शिंदे की मौत जहर खाने से हो गई। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सौरभ ने 6 माह पहले एक जयश्री नामक युवती से प्रेम विवाह किया था और वो अपने परिवार से अलग रहने लग गया था। द्वारकापुरी में रहने वाले सौरभ ने खुद जहर खाया था या उसे किसी ने खिलाया था इसको लेकर सवाल उठ रहे है। दरअसल, मृतक सौरभ के पिता सुभाष शिंदे का आरोप है कि सौरभ की पत्नि ने ही उसे जहर देकर मार दिया है। मृतक के पिता के मुताबिक गुरुवार को सौरभ का फोन उनके पास आया था और वो पेट दर्द की शिकायत के साथ ही ये भी कह रहा था कि उसे कुछ खिलाया गया है जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ रही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद सौरभ का फोन गिर जाता है या उससे छिन लिया गया होगा। वही कुछ देर बाद मकान मालकिन का फोन आया और उन्होंने सौरभ की गम्भीर हालत की जानकारी दी तब पिता ने 108 बुलाकर इलाज के लिए भेजने को कहा और वो सीधे जिला अस्पताल पहुंच गए। इधर, जिला अस्पताल से सौरभ को गम्भीर हालत में इलाज के लिए एम.वाय. अस्पताल रैफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने इस पूरे मामले मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल, हत्या और आत्महत्या के फेर में उलझे इस केस की हकीकत क्या है इसका पता तो नही चल पाया है लेकिन पुलिस जांच के बाद इस हाईप्रोफाइल मामले में सच्चाई सामने आ सकती है।