• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

डकैतों का धावा, लाखो के जेवर लूट कर भागे

by NewsDesk - 17 Dec 21 | 119


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
धर्मपुरी के समीप एक घर में गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात डकैती की घटना हो गई जहां 8 से 9 लोगों ने हथियारों के दम पर 6 से 7 लाख की सोने चांदी की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए वही एक युवक पर जानलेवा हमला कर के बदमाश भाग निकले
सांवेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुरी में  श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर के बीच प्रेम शंकर वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं उनके लड़के संदीप ने बताया 11 दिसंबर को शादी थी और 14 तारीख को रिसेप्शन रखा था घर की शादी से निपटने के बाद रिश्तेदारों के यहां व कार्यक्रम से लौटे थे और थकान के कारण सभी गहरी नींद में सोए थे जहां रात करीब 1:00 से 1:30 के बीच नकाबपोश बदमाशों ने दुकान की शटर उचका कर अंदर घुसे और दुकान से घर में प्रवेश किया जहां मुंह पर रुमाल पर नकाब लगाकर बदमाशों ने पहले उनके लड़के संदीप के कमरे में धावा बोला, जहां हथियार दिखाकर सोने चांदी की ज्वेलरी पर डाका डाला दूसरे कमरे में उसे और यहां भी ज्वेलरी से भरा बैग उठाकर ले गए इस दौरान घर में मौजूद संदीप ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने लोहे के रॉड नुमा हथियार से उस पर हमला कर दिया जहां संदीप के पैर और हाथ मे चोट आई है, घर की सदस्य विजय लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले संभवत उनके जान पहचान वाले ही हो सकते हैं क्योंकि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है उन्होंने किसी तरह का सामान नहीं बिखेरा सीधे घर में घुसे और उन्होंने उसी बैग को उठाया जिसमें ज्वेलरी रखी थी, बताना चाहेंगे कि इंदौर शहर में कुछ दिन पूर्व ही कमिश्नरी लागू हुई है जहां पुलिस वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए हाईटेक होने की बात कह रही है लेकिन चोरी डकैती लूट हत्या जैसी घटनाएं शहर व जिले में कम होने का नाम ही नहीं ले रही है फिलहाल धर्मपुरी के समीप हुई वारदात में सांवेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और पुलिस की जांच जारी है.

Updates

+