• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

कामकाजी महिलाओं को टारगेट कर रहे शहर के लूटेरे, 2 महिलाएं हुई घायल

by NewsDesk - 17 Dec 21 | 165

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में बेखौफ बदमाश सीरियल एक के बाद एक तीन लूट का प्रयास बाइक सवार बदमाशों द्वारा पर्स छीनने के वक्त संघर्ष करने के दौरान दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल जहां महिला एडवोकेट और स्कूल शिक्षिका और एक अन्य महिला को बनाया निशाना।
पहला मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया इलाके का है जहाँ रिटायर्ड जज की एडवोकेट बहू आराधना सिंह घर बच्चों को लेने के लिए एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थी इसी दौरान पीछे से अचानक आए बाइक सवारों ने महिला का पर्स छीनने का प्रयास किया घटना के दौरान सड़क पर गिर गई जिससे एडवोकेट महिला बुरी तरह से गंभीर रूप से घायल हो गई तत्काल महिला को नजदीक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि महिला को 3 फैक्चर बताए गए हैं। वहीं दूसरी घटना एमआइजी थाना क्षेत्र के अनूप नगर एक्सटेंशन में रहने वाली स्कूल शिक्षिका किरण  देसाई स्कूल से बस से उतर कर अपने घर की ओर आ रही थी तभी एक्टिवा सवार बदमाशों ने अचानक पीछे से आए और महिला का पर्स छीनने का प्रयास किया महिला बदमाशों से संघर्ष के दौरान बुरी तरह गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें नकाबपोश बदमाश घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं
तीसरी घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एसजीएसआईटीएस कॉलेज के सामने की है जहां अपनी भाभी के साथ घर जा रही है एक्टिवा सवार महिला मनीषा गुप्ता को भी बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया महिला के गले मे टगा पर्स पर अचानक बाइक सवार बदमाश छीन कर फरार हो गए महिला के पर्स में ₹6000 और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे. एक और शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली सिस्टम लागू हो चुका है वहीं दूसरी ओर बदमाश अब पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं इन घटनाओं की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया दूसरी और इन घटनाओं ने एक बार फिर शहर में बदमाशों का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों की तलाश में जुट गई है वही दोनों ही घायल महिलाओं का उपचार जारी है।

Updates

+