गिनती नहीं बताने पर इतना मारा की बच्ची का कान का पर्दा फट गया
by NewsDesk -
17 Dec 21 | 157
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
गिनती नहीं बोली तो 4 साल की मासूम को फूफा ने इस कदर बेरहमी से पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया और शरीर पर निशान छप गए ,पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। भतीजी को बचाने के लिए बुआ ने बीच-बचाव किया तो उसे भी आरोपी फूफा ने पीट दिया गांधीनगर पुलिस ने आरोपी फूफा पर केस दर्ज कर लिया है। 4 साल की मासूम गिनती नहीं बोली तो फूफा ने बेरहमी से बच्ची की पिटाई कर दी यही नहीं उसने कुल्हाड़ी के हत्थे से भी बच्चों को पूरी तरह पीटा जिससे उसके कान का पर्दा फट गया और शरीर पर जख्म के निशान छप गए।जख्मी हालत में आरोपी की पत्नी भाई के साथ बच्ची को लेकर थाने पहुंची और पति के खिलाफ केस दर्ज कराया। गांधीनगर पुलिस ने महेश करकी की शिकायत पर चेतन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है शिकायतकर्ता महेश ने पुलिस को शिकायत कि मेरे 4 साल की बेटी वसकन्या को आरोपी चेतन जो बच्ची का फूफा है 8 दिन पहले अपने घर सावलियाखेड़ी गांधीनगर क्षेत्र ले गया था। बच्ची अपनी बुआ हेमलता के साथ रुक गई थी बुधवार को हातोद में एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में पता चला कि बेटी के शरीर में जख्म है उसके कान से खून निकल रहा है, पूछने पर बच्ची ने बताया कि फूफा ने उससे गिनती बोलने के लिए कहा जब वह नहीं बोली उसने थप्पड़ मारे फिर कुल्हाड़ी के हत्थे से पीटा चोट लगने के वजह से बच्चे के कान का पर्दा फट गया। फिलहाल पूरे मामले में गांधीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।