• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

ऑनलाइन जहर की होम डिलीवरी देने वाली अमेज़ॉन के मैनेजर और जहर भेजने वाले डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

by NewsDesk - 18 Dec 21 | 188


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
एंड्राइड मोबाइल आने के बाद अब ऑनलाइन शॉपिंग एक नया ट्रेन युवाओं में बन चुका है ऑनलाइन शॉपिंग से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले मामले में पुलिस ने अमेजॉन कंपनी के मैनेजर और कंपनी के महाराष्ट्र के डीलर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल पिछले दिनों छतरीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले आदित्य वर्मा नामक एक युवक ने अमेजॉन कंपनी से एक जहरीले पदार्थ मंगा कर उसका सेवन कर आत्महत्या कर ली थी तभी से परिजन लगातार ऐसी कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे इसको लेकर के परिजन ग्रह मंत्री से भी मुलाकात की थी इस पर गृह मंत्री ने आश्वासन दिया था कि उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी पुलिस की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि किसी भी तरह का लाइसेंस ना होना और इस तरह की कंपनियों द्वारा जहरीला पदार्थ की ऑनलाइन डिलीवरी करना जांच मैं स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने अमेजॉन कंपनी के इंदौर के मैनेजर सौरभ शर्मा और महाराष्ट्र के डीलर शंकर गाडगे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updates

+