मन्दसौर की कृषि उपज मंडी में शनिवार को एक किसान ने कम भाव मिलने के कारण अपनी लहसुन की फसल में आग लगा दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुँचे मंडी कर्मचारियों ने आग को बुझाया और नाराज किसान को मंडी कार्यालय ले जाकर समझाईश दी। दरअसल शनिवार को उज्जैन जिले के एक गांव से फसल बेचने मन्दसौर आये किसान शंकर लहसुन के कम दाम सुनकर नाराज हो गया। जिसके बाद आक्रोशित किसान ने अपने डेढ़ क्विंटल लहसुन के ढेर में आग लगा दी।
इसकी सूचना जब मंडी प्रशासन को लगी तो उन्होंने अन्य किसान की उपज को जलने से बचाने के लिए तुरंत आग पर पानी डालकर उसे काबू किया। किसान का कहना है कि उसकी फसल में ढाई लाख रुपयों की लागत आई थी। जिसके एक लाख रुपये भी अब नहीं मिल रहे। इसलिए उसने अपनी फसल में आग लगा दी। मामले में मंडी प्रशासन ने बाद में एक शासकीय रिपोर्ट नज़दीकी यशोधर्मन नगर थाने पर दी है। जहां आग लगाने वाले किसान पर कार्यवाही की जा रही है। मंडी निरीक्षक जगदीश चंद्र भावर की माने तो उन्होंने आग लगाने वाले किसान को थाने के सुपुर्द किया है। आगे की कार्यवाही थाने से की जाएगी।