PSC की तैयारी कर रही छात्रा को बस ने मारी टक्कर, मौत
by NewsDesk -
21 Dec 21 | 188
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के आईटी पार्क के पास आज सुबह पीएससी की कोचिंग के लिए निकली छात्रा का शव बस स्टॉप के पास मिला। संभवत: कोई वाहन उसे धुंध के चलते टक्कर मार गया। शव के पास जो टायर के निशान मिले उससे प्रतीत हो रहा है कि उसे बस ने टक्कर मारी होगी। भंवरकुआ पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाकर सीसीटीवी कैमरों के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।
दरसअल इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के आईटी पार्क चौराहे पर आज सुबह इंदौर में रहकर पढ़ाई करने वाली अंचल पटेल की एक्सीडेंट में मौत हो गई । बताया जा रहा है रोज की तरह कोचिंग जाने के लिए अंचल कमरे से निकली। वह आईटी पार्क चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते के बस स्टॉप के पास खड़ी होकर भंवरकुआं चौराहे तक जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी एक स्कूली वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। हादसा संभवत: कोहरे के चलते हुआ। आंचल के पास मिले आईडी कार्ड से पुलिस ने उसकी रूम पार्टनर को हादसे की सूचना दी। छात्रा मूल रूप से रीवा की रहने वाली थी।और इंदौर की तीन इमली चौराहे पर कमरा लेकर रह रही थी और भंवरकुआं चौराहा स्थित निजी कोचिंग से पीएससी की तैयारी कर रही थी। उसके परिजनों को हादसे के बारे में बता दिया गया है। वे रीवा से इंदौर के लिए रवाना हो गए है वही भंवरकुआ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से बस की तलाश कर रही है