• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

ज्वेलर्स से लूट और हत्या के आरोपी को इंदौर पुलिस ने पकड़ा

by NewsDesk - 21 Dec 21 | 189


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर के देपालपुर थाना पुलिस ने पिछले दिनों सनावद में सर्राफा व्यापारी की हत्या और लूट के मामले में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी को गिरफ्तार करते समय बदमाश ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई थी हालांकि पुलिस टीम बाल-बाल बच गई आरोपी से पुलिस ने सनावद में सर्राफा व्यापारि से लुटा हुआ 1 किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण 90000 नगदी पिस्टल वह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वही जप्त माल की कीमत 92 लाख बताई जा रही है।
इंदौर पूलिस ने पकड़ा लूट और हत्या के मुख्य आरोपी को....
सनावद में सराफा व्यापारी की हत्या कर माल लूट कर हुवा था फरार.....अरोपी को पकड़ाने में देपालपुर थाने के आरक्षण की रही मुख्य भूमिका...आरोपी से लूटा हुवा 92 लाख के सोने के आभूषण किये जप्त....जी हां  इंदौर की देपालपुर थाना पूलिस को बडी कामयाबी मिली है पुलिस ने हत्या और लूट के फरार आरोपी गिरफ्तार किया है दरससल पिछले दिनों सनावद में सर्राफा व्यापारी इबादूल्हा हक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और सोने के आभूषण से बाहर बैग लेकर फरार हो गए थे घटना के बाद से ही खरगोन पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी वह घटना में शामिल पांच आरोपियों को खरगोन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी मनोज उर्फ मांगीलाल पूरा माल लेकर फरार हो गया था तभी देपालपुर के आरक्षक राजाराम को सूचना मिली की मुख्य आरोपी मनोज उर्फ मांगीलाल देपालपुर थाना क्षेत्र में घूम रहा है सूचना मिलते ही इंदौर पुलिस देपालपुर पुलिस और खरगोन पुलिस ने देपालपुर बेटमा मार्ग पर चैकीग पॉइंट लगाया और आरोपी मनोज को रोकने की कोशिश की लेकिन मनोज ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी और भाग गया तीनों थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर मनोज को गिरफ्तार किया आरोपी मनोज के पास से पुलिस ने सोने के आभूषणों से भरा बेग 90000 हजार रुपये बरामद किया है आरोपी कब्जे से एक पिस्टल एक चाकू और गाड़ी भी पूकिस ने जप्त की है वही जप्त सोने के आभूषणों की कीमत 92 लाख बताई जा रही है।पूछताछ में आरोपी ने 2013 में धार में भी हत्या करना काबुल किया है फिलहाल पुलिस ने खरगोन पुलिस और धार पुलिस को भी इसकी जानकारी दी है।

Updates

+