• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

शराब दुकान में मजाक मजाक में गोली लगाने से हुई मौत

by NewsDesk - 22 Dec 21 | 183


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के मालवा मिल स्थित शराब दुकान पर बंदूक साफ करते समय गोली चल गई। इस हादसे में कर्मचारी सुशील यादव की मौत हो गई। शराब दुकान का कर्मचारी मनीष असलकर बंदूक की सफाई कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मालवा मिल स्थित शराब दुकान पर कर्मचारियों में आपस मे गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।जिसमे गोली लगने से एक कर्मचारी की मोत हो  गई हे घटना आज सुबह की है और मृतक का नाम सुशील यादव बताया जा रहा है।वही आरोपी का नाम मनीष है ।पुलिस के अनुसार कर्मचारी आपस मे ऑफिस पर रखी बंदूक से सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो बना रहे थे तभी अचानक गोली चल गई।मृतक के शव को पीएम के लिए एमवाय लेकर गए है,साथ ही आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है मौके पर एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी, एसीपी निहित उपाध्याय और थाना प्रभारी परदेशीपुरा घटनास्थल का मुआयना कर रहे है।वही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुँच कर जांच करेगी।साथ अभी घटना स्थल को पूरा सील कर दिया हे..... 

Updates

+