ग्वालियर की EOW पुलिस ने एक प्रोफ़ेसर को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रोफ़ेसर ने एक छात्र से उसकी थीसिस अप्रूव करने के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत उसने EOW में की थी।
EOW इन्स्पेक्टर यशवंत गोयल ने बताया दिल्ली निवासी अवनीश कुमार ने आवेदन दिया था कि वे ग्वालियर के जीवाजी विश्व विद्यालय से डांस में Phd कर रहे हैं। थीसिस को अप्रूव करने के लिए उनसे उनके मार्गदर्शक प्रोफ़ेसर डॉ भगवान दास माणिक 50,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के बाद EOW ने आवेदक को कुछ टिप्स दिए और आज जैसे ही प्रोफ़ेसर माणिक के सिटी सेंटर स्थित घर पर आवेदक अवनीश कुमार ने रिश्वत की पहली किश्त 10,000 रुपये दी , पहले से अलर्ट EOW की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रोफेसर माणिक विजयाराजे गर्ल्स कॉलेज में डांस विभाग में विभागाध्यक्ष हैं।