रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
कमिश्नरी लागू होते ही पुलिसिंग में बदलाव आया और अपराध के साथ साथ अपराधियों पर भी अंकुश लगाने की कवायद हर छोटे बड़े जुर्म को जड़ से खत्म करना ही अब पुलिस का पहला लक्ष्य नज़र आने लगा है और इसी कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस भवर कुआँ ने 34 जुआरियो को धर दबोचा...
पुलिस भवरकुआ ने थाना क्षेत्र के पप्पू की चाल गायत्री नगर में टाइल्स बनाने की फैक्ट्री के गोदाम पर मुखबिर की सूचना पर थाना जूनि इंदौर और भवरकुआ पुलिस के कार्यवाही करते हुए दबिश दी और मोके से पुलिस ने 34 जुआरियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार पकड़े गए जुआरियों से 1 लाख 96 हजार रुपये किये बरामद ओर साथ ही 38 मोबाइल जब्त किए...पकड़े गए जुआ खेलने वालों की तादाद इतनी थी पुलिस को एक ट्रेवल्स की बस भर कर थाने लाया गया । जुआरियों से पूरा थाना भर गया...पकड़े जाने के बाद जुआ खेलने वालों पर कानूनी कार्यवाही की गई...कार्यवाही को अंजाम देने वाले पुलिस के उन कर्मचारियों को इनाम से नवाज़ने की बात कही गई है...