• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

प्रेमी ने 9 साल बच्ची के सामने की उसकी माँ की चाकुओं से गोद कर हत्या

by NewsDesk - 27 Dec 21 | 178

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराध रुकने का नाम नही ले रहे है इंदौर भंवरकुआं क्षेत्र में एक महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है । महिला कुछ दिन पहले ही पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने गई थी लेकिन विवाद के बाद वापस अपने पति के साथ चली गई थी । रविवार रात महिला अपनी बच्ची के सब्जी खरीदने गई थी तभी उसके प्रेमी ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया ।घटना पास में लगे सीसीटीवी में।कैद हो गई, फिलहाल आरोपित प्रेमी फरार है जिसकी तलाश जारी है ।
घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा इलाके की है । यहां एक वैजयंती उर्फ संगीता नाम की महिला की उसके ही प्रेमी ने चाकुओं से गोदकर कर हत्या कर दी । दरसअल मृतक महिला अपने पति बबलू के साथ पिछले 5 वर्षों से इंदौर में आरटीओ रोड के पीछे झोपड़पट्टी में रहकर मजदूरी करती थी । उसी दौरान महिला की सुपरवाइजर विनोद से दोस्ती हो गई और करीब 1 माह पूर्व महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी विनोद के साथ रहने लगी थी । तभी पिछले दिनों दोनो में विवाद हो गया था । इसके बाद महिला फिर वापस अपने पति के पास वापस आ गई थी । रविवार रात महिला पालदा क्षेत्र में सब्जी लेने के लिए अपनी छोटी बेटी शिवानी के साथ गई थी । उसी समय रास्ते में मृतिका का प्रेमी विनोद मिला जिससे कुछ कहासुनी होने पर उसने चाकू से वार कर दिया । महिला को एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई । यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जहां सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि महिला उसकी बच्ची और प्रेमी खड़े होकर बात कर रहे हैं इस दौरान विवाद होता है वह बच्ची के सामने ही महिला पर हमला कर देता है और हमला करने के बाद वहां से जाने लगता है तो बच्ची उसके पीछे दौड़ लगाती है और उसकी मां सड़क पर तड़पती रहती है. मामले में भंवरकुआं पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्जकर प्रेमी विनोद की तलाश शुरूकर दी है ।

Updates

+