मध्य प्रदेश सरकार खेलों को लेकर लगातार प्रयास कर रही है और इसी बीच वर्ष 2022-23 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली है। जिस पर प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हर्ष जाहिर किया है और बताया है कि खेलो इंडिया के तहत अलग-अलग प्रदेशों और स्थान को अलग-अलग जिम्मेदारियां मिली है ऐसे में मध्य प्रदेश को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की जिम्मेदारी मिली है जिसकी मेजबानी भोपाल करेगा । उनका कहना है कि वर्ष 2022 जैसे आएगा वैसे ही लोग देखेंगे कि किस तरह प्रदेश सरकार इसकी मेजबानी करेगी ।
आपको बता दें कि सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इसको लेकर हर्ष जाहिर कर चुके है। उन्होंने ट्वीट करके प्रदेशवासियों के लिए इसे गर्व की बात बताया है और इस पल को अत्यंत सुखद और आनंद बताते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश धीरे धीरे खेल हब के रूप में भी देश और दुनिया में अब पहचाना जाने लगा है और ऐसे में इस आयोजन की मेजबानी मिलने पर मध्य प्रदेश आने वाले भविष्य में एक नया इतिहास रचेगा। गौरतलब है कि खेलो इंडिया योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने 215.53 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। 137.60 करोड़ रुपए की लागत से भोपाल में नाथू बरखेड़ा में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट कंपलेक्स निर्मित किया जाएगा जहां लगभग 38.99 करोड़ रुपए की लागत से मशीनरी और उपकरणों की खरीदी की जाएगी इसके साथ ही 23.38 करोड़ रुपए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के लिए तय किए गए हैं।।