रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
अगर आप jeevansathi.com पर अपनी बेटी के लिए सुंदर व योग्य वर तलाश रहे तो सावधान हो जाइए यह खबर आपके लिए है क्योंकि इन दिनों शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहै हैं ऐसा ही मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में सामने आया जहां jeevansathi.com पर एक पीड़िता के साथ ₹900000 की ठगी हो गई।
तस्वीरों में नजर आ रहा यह बड़ा ठग है इसे जरा गौर से देखिए यह थक jeevansathi.com पर ऐसी महिलाओं को तलाशता का है जो शादी करना चाहती है इस आरोपी का नाम सिद्धार्थ शर्मा है जो भोली भाली महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर उनसे शादी करने के नाम पर लाखों रुपए ठगकर फरार हो जाता है दरअसल कनाडिया थाना क्षेत्र की रहने वाली फरियादिया ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ jeevansathi.com पर युवक सिद्धार्थ शर्मा मिला था जिसने उसके साथ शादी करने का वादा किया था शादी के नाम पर आरोपी ने कई किश्तों में उससे ₹900000 ले लिए और फरार हो गया अपने आप को ठगी महसूस करने के बाद महिला ने पुलिस की शरण ली पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की आरोपी की मोबाइल लोकेशन व बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई जिसे एक योजनाबद्ध तरीके से इंदौर से ही गिरफ्तार कर लिया यह आरोपी वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो महिलाओं के साथ लगातार धोखाधड़ी कर रहा था फिलहाल कनाडिया पुलिस ने इस आरोपी को आज योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है