• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

इनामी बदमाश रवि चौधरी हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

by NewsDesk - 30 Dec 21 | 187

ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बीते दो दिन पहले इनामी बदमाश रवि चौधरी हत्याकांड मामले का पर्दाफाश कर दिया है,पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हथियार और तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है। गोली मारकर हत्या किए जाने की पीछे प्लॉट को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश की बात सामने आई है।
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती 27 दिसंबर को पिपरौली गांव में भूरा उर्फ रवि चौधरी नाम के इनामी बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस लगातार वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी ग्वालियर शहर से कुछ दूरी पर स्थित जोरासी हनुमान मंदिर के पास देखे गए हैं। सूचना की तस्दीक करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान और हुलिए के आधार पर मौके पर दबिश दी जहां पर पुलिस को देख बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को धर दबोचा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने दो अन्य साथियों की जानकारी दी जिन्हें शहर के शताब्दीपुरम स्थित मकान से पकड़ा गया इस तरह इस मामले से जुड़े हुए सभी पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, पकड़े गए बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। उनसे वारदात में उपयोग किए गए 315 बोर के तीन देसी कट्टे एक देसी पिस्टल पांच जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। आरोपियों ने हत्या के पीछे कि बजह प्लॉट को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश बताया है जिसके चलते उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पांचों आरोपियों के खिलाफ झांसी रोड थाना पुलिस द्वारा आईपीसी के सेक्शन 302 341 147 148 149 और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Updates

+