• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

हॉस्पिटल की 9th फ्लोर पर इलेक्ट्रिशन ने लगाई फांसी

by NewsDesk - 04 Jan 22 | 155


रिपोर्ट...सचिन बहरानी
इंदौर.  आत्महत्या का दौर लगातार जारी है वही इंदौर के शेल्बी हॉस्पिटल में कार्यरत इलेक्ट्रिशियन ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।साथ ही म्रतक ने एक सोसाईड नोट छोड़ा जिसमे अपने दोस्त को बताया जिम्मेदार, जो उसे सालों से मिला ही नही है. 
दरअसल तुकोगंज पुलिस को अल सुबह सूचना मिली थी कि शेल्बी हॉस्पिटल की दसवीं मंजिल पर एक युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त राजकुमार पिता शिवचरण जो इंदौर में रहता था ओर शेल्बी अस्पताल में इलेक्ट्रिशयन था मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें पत्नी   और दोनों बेटे का नाम लिखा है और जेब मे 28सो रुपये होने का जिक्र है अपनी मौत का जिम्मेदार रामकिशन पिता दिलीप सिंह जोकि आगरा का रहने वाला है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने को चिलर प्लांट से फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल पहुंचाया है.
फिलहाल मृतक की पत्नी ने कहा कि वह दिलीप सिंह को नहीं जानती है और उनका किसी से लेनदेन भी होगा तो उसे पता नहीं है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वही पत्नी ने यह भी बताया कि जिसका नाम लिखा है वह कई सालों से मिला ही नही है तो उसका नाम क्यों लिखा वह उसे नही मालूम. 

Updates

+