• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

100 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला 80 हज़ार का इनामी भू माफ़िया पुलिस की गिरफ्त में

by NewsDesk - 04 Jan 22 | 174


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
भेष बदलकर साधु बनकर 4 साल से फरारी काट रहे पिनेकल ड्रीम प्रोजेक्ट में निवेश  कर लोगों को फ्लैट देने के नाम पर 100 करोड़ों रुपए की ठगी भूमाफिया पुष्पेंद्र वाड्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी पर 80 हजार रुपए का इनाम घोषित।
दरअसल विजय नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ₹80 हजार रुपए इनामी भूमाफिया पुष्पेंद्र वाड्रा को उज्जैन इंदौर बाईपास के पास से अपनी गिरफ्त में लिया है पकड़े गए आरोपी पुष्पेंद्र वाड्रा मैं कई आम लोगों को पिनेकल ड्रीम्स कॉलोनी में प्रोजेक्ट मैं प्लेट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए निवेश कर आए थे जहां आम लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुष्पेंद्र पर 7 से भी अधिक मामले दर्ज हैं जहां पुलिस आरोपी की पिछले 4 सालों से तलाश कर रही थी पुष्पेंद्र ने अपना पूरी तरह हुलिया बदल लिया था जहां बड़ी-बड़ी दाढ़ी रख पुष्पेंद्र हरिद्वार केदारनाथ बद्रीनाथ सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आश्रम में रुक कर फरारी काट रहा था। आरोपी ने अपने एक अन्य साथी आशीष दास के साथ मिलकर कई लोगों को करोड़ों रुपए ठगी का शिकार बनाया था ।

Updates

+