रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
दुनिया भर में महामारी के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने हड़कंप मचाकर रखा हुआ है वही मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हालत दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं...एक तरफ सरकार/प्रशासन की सख्तियां वाही दूसरी और मालवा उत्सव ,नया साल या यू कहे जनता की लापरवाही ने इंदौर को कोरोना का हॉट स्पाट की तरफ धकेला जा रहा जिसके कारण कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. कल 4 जनवरी 2022 की बात करे तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर के डॉ. बी.एस. सैत्या द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 319 पॉजिटिव संक्रमित मरीज और 15 रिपीट पॉजिटिव आये है . वही एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई.... इंदौर शहर में कोरोना जनता और प्रशासन की ला परवाहि से विकराल रूप लेता जा रहा है....इंदौर कलेक्टर ने तो तीसरी लहर आने के संकेत तक दे दिए हैं....इस लहर में एसडीएम हो या फिर बच्चे बड़े हो या वैक्सीनेट करे हुए भी संक्रमित होने लगे हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई है....साथ ही बात करे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री की तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ओमीक्रोन के साथ साथ फिर से डेल्टा वैरिएंट भी फेल रहा है ...
बात करे पिछले 9 दिनों की तो अब तक टोटल कोरोना पॉजिटिव मरीज को आंकड़ा बहुत ही भयभीत करने वाला है जिसमे रिपीट मरीजों की संख्या भी कम नही है...
04/01/2022..319..रिपीट.15
03/01/2022..137..रिपीट.3
02/01/2022..110..रिपीट.10
01/01/2022...80...रिपीट.3
31/12/2021...62...रिपीट.10
30/12/2021...43...रिपीट.6
29/12/2021...54...रिपीट.3
28/12/2021...32...रिपीट.6
27/12/2021...27...रिपीट.3
अगर इस हिसाब से टोटल किया जाए तक यह संख्या होती है
864 + 49 रिपीट मरीजों को मिला कर 913 पॉजिटिव आये है पिछले 9 दिन में।