• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

3 करोड़ 15 लाख कीमत का गांजा पकड़ा, 2 आरोपी गिरफ्त में

by NewsDesk - 06 Jan 22 | 148


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
डीआरआई यानी राजस्व खुफिया निदेशालय इंदौर जोनल यूनिट ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इंदौर के निकट  3.15 करोड़ मूल्य के गांजा पकड़ा है।  1575 किलोग्राम गाँजे के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
डीआरआई इंदौर यूनिट ने पुख़्ता खुफिया जानकारी के बाद यह रेड गई थी। यूनिट को जानकारी मिली थी कि दो व्यक्ति आम नमक के रूप में कवर कार्गो वाले ट्रक में छुपाए गए गांजा (कैनबिस) की भारी मात्रा में परिवहन करेंगे। इसके बाद यूनिट ने  संदिग्ध ट्रक की निगरानी की और डीआरआई इंदौर हाईवे के पास आंध्र प्रदेश के एक ट्रक को रोका। ट्रक में बोरो में छुपाकर राख गांजा 1575 किलोग्राम गांजा जप्त किया। जिसकी कीमत रु। 3.15 करोड़ बरामद कर जब्त किया गया। वाहन में सवार दोनों लोगों ने गांजा तस्करी में अपनी भूमिका स्वीकार की। दोनों व्यक्तियों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और माननीय एनडीपीएस न्यायालय, इंदौर के समक्ष पेश किया गया। इस एनडीपीएस मामले में आगे की जांच जारी है।

Updates

+