ग्वालियर । MPCCI के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्णदास जी गर्ग का आज निधन हो जाने पर अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए, इसे एमपीसीसीआई सहित ग्वालियर अंचल के व्यापार-उद्योग जगत् के लिए एक अपूर्णनीय क्षति बताया है ।
पदाधिकारियों ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि स्व. श्री श्रीकृष्णदास जी गर्ग, वर्ष 1991 से 1996 तक एमपीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे । इसके साथ ही, आप 1987 से 1991 तक संयुक्त अध्यक्ष एवं वर्ष 1977 से 1979 तक उपाध्यक्ष तथा वर्ष 1961 से 1963 तक मानसेवी सचिव भी रहे । इसी के साथ आप अनेक व्यवसायिक संगठनों से आजीवन जुड़े रहे और दि ग्वालियर होलसेल क्लॉथ मर्केन्टाइल एसोसिएशन (रजि.) के आप आजीवन अध्यक्ष रहे । पदाधिकारियों ने कहा है कि श्री श्रीकृष्णदास जी गर्ग व्यापारिक हितों के लिए सदैव याद किए जाएँगे । आपका सदैव ही चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं ग्वालियर अंचल के व्यवसाईयों व उद्योगपतियों से आत्मीय लगाव रहा तथा आपने उद्योगपतियों एवं व्यवसाईयों की समस्याओं एवं उनके निदान हेतु सदैव अपना स्मरणीय सहयोग प्रदान किया । आपने कहाकि समूचे ग्वालियर अंचल के व्यवसाई, स्व. श्री श्रीकृष्णदास जी गर्ग को आदर पूर्वक ‘काका’ कहकर संबोधित करते थे । शायद की कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसने ‘काका’ को उनके नाम से कभी संबोधित किया हो, अपितु सभी लोग उन्हें ‘काका’ संबोधन से अपने-आपको अधिक सहज महसूस करते थे ।
पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘जीवन एवं मृत्यु एक शाश्वत सत्य है’ परन्तु कर्मशील व्यक्तित्व एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्रीयुत् स्व. श्री काका जी का निधन हम सभी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है । उनके उल्लेखनीय सहयोग एवं सामाजिक योगदान के लिए हम सभी उनको सदैव याद रखेंगे । आज इस घड़ी पर परमपिता परमेश्वर से हम सभी की यही प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को चिरशांति दें एवं हम सभी को उनके बिछोह का दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । सादर नमन....
-ऊँ शांति, ऊँ शांति, ऊँ शांति ।