• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

सुल्ली डील एप का मास्टरमाइंड इंदौर से गिरफ्तार...

by NewsDesk - 09 Jan 22 | 139


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
देशभर में इन दिनों दो एप्स बेहद चर्चा में है। एक सुल्ली डील्स और दूसरी बुल्ली बाई एप। इन दोनों एप्स पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर डालने वालो पर अब पुलिस की स्पेशल सेल कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के ऐप क्रियेटर अब पुलिस के निशाने पर है। 
दरअसल, इसी सिलसिले के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इंदौर में बड़ी कार्रवाई करते हुए।SulliDeals ऐप क्रिएटर और मास्टरमाइंड ओंकार ठाकुर को इंदौर से गिरफ्तार किया है। मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए बनाए गए ट्विटर पर ट्रेड-ग्रुप सदस्य आरोपी को बताया जा रहा है। इंदौर की न्यू यॉर्क सिटी में रहने वाले ओंकार ठाकुर के परिजनों की माने तो उनका बेटा आई आईटी एक्सपर्ट है। लेकिन उसका किसी भी अनैतिक गतिविधि में कोई हाथ नही है। दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी सिविल ड्रेस में आये और ओंकार को पकड़ कर ले गए। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ओंकार के लैपटॉप और मोबाइल भी साथ ले गई है और माना जा रहा है कि सख्त कार्रवाई सुल्ली डील्स एप मामले में की जा सकती है।

Updates

+