साल 2022 कोरोना की फ्लेट रोड बना, इंदौर में 1169 नए संक्रमित मिले
by NewsDesk -
12 Jan 22 | 145
साल 2022 की शुरुवात क्या हुई मानो कोरोना ने इस साल को अपनी भी फ्लेट रोड बना लिया और ऐसी दौड़ लगाई की 11 जनवरी को वायरस की रफ्तार इतनी तेज हुई के स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट देखने में अब मीडिया को भी भय सा महसूस होने लगा...
खेर अब बातें उस बुलेटिन की जो जारी किया गया कि गई जांचे ओर सामने आए मरीज स्वस्थ विभाग के अनुसार इंदौर में 1169 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिले है... साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या अब तक 159534 हो गई है रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या आज भी 56 है और ओमिक्रोन के 9 मरीज़ पाए गए. आज राहत की बात है कि किसी की मोत की खबर बुलेटिन में नहीं है आपको बता दे कि इंदौर सहित देश भर में कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर इन दिनों देखी जा रही है इसके चलते संक्रमण का दायरा बहुत बढ़ता जा रहा हैं. विकराल स्थिति को नियंत्रित करना सरकार के लिए कठिन चुनौती बना हुआ है साथ ही कई बार मीडिया से इस बात का ज़िक्र भी अधिकारी कर चुके है कोरोना संक्रमित मरीजों से तेज वृद्वि और घीरे-धीरे मृतक संख्या में होते इजाफे ने आम जनता से लेकर सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है...