• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

इंग्लैंड से इंदौर आकर बसे डॉक्टर के साथ जमीन के नाम पर डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

by NewsDesk - 14 Jan 22 | 120


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंग्लैंड से आए डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने प्रॉपर्टी व्यवसाई सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है।
दरअसल मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का है जहां फरियादी डॉक्टर सुदर्शन भंडारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रॉपर्टी व्यपारी गोपाल खंडेलवाल धीरज यादव असगर मंसूरी ने प्लाट में निवेश कराने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए की भूमि बेचकर अनुबंध कराया गया था जिनके द्वारा विभिन्न खातों में इन राशि को जमा कराया गया था बाद में फरियादी को एक फर्जी और अनुबंध तैयार कर सौदा निरस्त कर दो फर्जी चेक देकर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया गया परिवादी की शिकायत पर पुलिस जांच में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया जहां एक आरोपी धीरज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि धीरज यादव एक निजी संस्थान का फर्जी प्रेस कार्ड लेकर लोगों को डराते धमकाते था पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज अनुबंध जप्त किए हैं। वही पूछताछ की जा रही है फिलहाल धोखाधड़ी के मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Updates

+