• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

बीजेपी की नीतियां पूरी तरह से फेल: सज्जन सिंह

by NewsDesk - 15 Jan 22 | 103

रिपोर्ट....सचिन बहरानी
प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक सपा में शामिल हो रहे हैं यह भाजपा के लिए चिंता का विषय है कि 9 विधायक और तीन मंत्री अभी तक निराश हो चुके हैं सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि अभी तो और 15 विधायक सपा में शामिल होंगे वही कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बंगाल में क्यों बीजेपी के नेता तृणमूल में शामिल हो रहे हैं बीजेपी की नीतियां पूरी तरह से फेल हो गई है.
पंजाब में टिकट वितरण को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि जिस तरह का प्रदेश होता है उसके अनुरूप ही टिकट का वितरण किया जाता है महिलाओं को लेकर जिस तरह से प्रियंका गांधी की सोच है उसके अनुसार पंजाब में भी टिकट बांटे जाएंगे हालांकि पंजाब में सिद्धू और चन्नी के बीच चल रही खींचतान पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सिद्धू ने बयान देकर स्पष्ट किया है कि टिकट और मुख्यमंत्री का निर्माण करता है और जो हाईकमान करेगा सिद्धू ने उसे मानने की बात कहि है, मीडिया से बातचीत करते हुए सज्जन सिंह वर्मा यहां तक कह गए कि हमारे हाथ गंगाजल से धुले नहीं होते कई बार हमारे हाथों से कई पाप कर्म भी हो जाते हैं, सज्जन सिंह वर्मा ने यह भी कहा कि हमारे भगवान राम के मंदिर का भूमि पूजन का कार्यक्रम नरेंद्र मोदी के हाथों से कराया गया जबकि यह भूमि पूजन शंकराचार्य के हाथों से होना था 

Updates

+