( उमेश बिरथरे )
पृथ्वीपुर. 50 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान के लिये 30 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर राहत दी जायेगी मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को निवाडी जिले के पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम खिस्टौन का भ्रमण किया उन्होंने असमय वर्षा और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआयना किया उन्होंने कहा कि बाहर से फसलें हरी दिखती हैं पर खेत में अंदर जाकर देखो तो कुछ नहीं बचा है मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पृथ्वीपुर सहित जहां-जहां भी फसलों को नुकसान पहुँचा है उसकी भरपाई की जायेगी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को शीघ्रता से राहत की राशि का भुगतान करायें उन्होंने बताया कि निवाड़ी में सर्वे का काम लगभग पूर्णतः की ओर है.
मुख्यमंत्री ने खेतों में फसल का जायजा लेने के बाद किसानों से चर्चा करते हुये कहा कि घवराना मत मुसीबत का मिलकर मुकाबला करेंगे आंख में आंसु मत लाना संकट से बाहर निकाल लूंगा प्रदेश में पृथ्वीपुर सहित जहां-जहां भी ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी यदि फसल का 50 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है तो इसके लिये 30 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि दी जायेगी उन्होंने कहा कि फसल बीमा का लाभ अलग से मिलेगा साथ ही अल्पकालीन ऋण की वसूली स्थगित की जायेगी और अल्पकालीन फसल ऋण को मध्यकालीन ऋण में बदला जायेगा चौहान ने कहा कि जनहानि के लिये 4 लाख गाय-भैंस की मृत्यु पर 30 हजार रूपये और छोटे पशुओं बछड़ा-बछड़ी, बकरा-बकरी तथा मुर्गा-मुर्गी के लिये भी राहत राशि दी जायेगी इसके अलावा यदि मकानों को छति हुई है खपरेल को नुकसान पहुंचा तो इसके लिये भी राशि दी जायेगी ग्राम खिस्टौन में ओलावृष्टि से प्रभावित खेत के भ्रमण के दौरान महिला किसान से मिले और पीड़ित महिला को 50 हजार रूपये की राशि शीघ्रता से भुगतान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये मुख्यमंत्री भ्रमण के पश्चात लौटते समय मुख्यमंत्री पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल सिंह यादव के निवास पर अल्पसमय के लिये रूके वहां उन्होंने मड़िया हल्का के मबई ग्राम की महिला किसान श्रीमती मक्खन बाई रजक से मिलकर कहा कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आपका भाई मुख्यमंत्री है उन्होंने अधिकारियों को मक्खन बाई को 50 हजार रूपये की राशि देने के निर्देश दिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण के दौरान पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव - निवाड़ी विधायक अनिल जैन - जतारा विधायक हरि शंकर खटीक भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची - अनिल पांडे - आकाश अग्रवाल एवम अन्य जनप्रतिनिधियो के साथ साथ संभागायुक्त मुकेश कुमार शुक्ला -आई जी अनिल शर्मा - कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी - पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी सहित संबंधित अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे