• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

इंदौर कलेक्टर का बयान ,10 हजार कोरोना मरीज भी रोजाना आए तो भी शहर में नहीं लगेंगी पाबंदिया

by NewsDesk - 19 Jan 22 | 149


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जहां कोविड मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है वही नाईट कर्फ्यू भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का लगा हुआ है. इसके साथ ही कई प्रकार की पाबंदियां भी सरकार ने लगा रखी फिर भी मरीजों की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है। बात करे पिछले दिनों की तो, मरीजो की संख्या की तो

10 जनवरी...948
11 जनवरी...1169
12 जनवरी...1104
13 जनवरी....1291
14 जनवरी....1343
15 जनवरी....1852
16जनवरी....1890
17 जनवरी...2106

लेकिन राहत की बात यह है कि उतनी ही जल्दी मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। अभी तक तीसरी  लहर में सबसे ज्यादा हैं लेकिन राहत की बात है उतनी ही जल्दी मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार यह डिपेंड करता है कि हॉस्पिटल में ऐडमिशन कितना हो रहा है कल 135 मरीज हॉस्पिटल में थे अगर हॉस्पिटल ऐडमिशन नही बढ़ता है और अगर बहुत स्लो स्पीड से बढ़ता है तो चिंता की बात नही होती है अधकांश लोग होम आइसोलेशन में है उनको फ़ोन कॉल जा रहे है उनको हम लोग मॉनिटर कर रहे है ,अगर हॉस्पिटल ऐडमिशन की संख्या बढ़ती है अगर इस तरह का असर दिखता है तो आगे चिंता की जायेगी और चिंता अभी भी कर रहे पर जहां तक शहर की गतिविधियों को नियंत्रित करने को लेकर के है अभी कोई ऐसा विचार में नहीं है नहीं कोई आवश्यकता है किंतु हम लोग नजर रखे हुए है ,बात करे अभी की तो जिस तिरिके से हॉस्पिटल में ट्रेंड चल रहा है अभी ऐडमिशन 2 % से भी कम है और ऐसे ही चलता रहा तो 10 हजार भी मरीज आ जय तो भी किसी प्रकार की बंद करने की आवश्यकता नहीं है

Updates

+