• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

नए तरीके की ठगी करने वाले गिरफ्तार, नकली नॉट भी बरामद

by NewsDesk - 25 Jan 22 | 126


रिपोर्ट..सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस ने नोटो को डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर लोगो से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुवे गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया हे पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 हजार के असली नोट तथा 3 हजार के नकली नॉट कुल; 7 हजार रूपए व नॉट बनाने के उपकार और एक वहांन जप्त किया हे अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हे की अब कितने लोगो को ठगी का शिकार बना चुके हे और इनका नेटवर्क किन किन  राज्यों में फैला हे...... 
इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हे पुलिस ने नोटो को डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर लोगो से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुवे गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया हे पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 हजार के असली नोट तथा 3 हजार के नकली नॉट कुल; 7 हजार रूपए व नॉट बनाने के उपकार और एक वहांन जप्त किया हे दरअसल पुलिस को मुखबीर सूचना मिलि की कुछ बदमाश लोगो को रुपयों को डबल करने के नाम से एक ही सीरीज के नोट का नम्बर मिटा कर दो नोट एक ही नम्बर के बना कर ग्राहक से असली नोट लेकर उस पर बटर पेपर रखकर केमिकल लगाकर कापी के पेज में लपेटकर अपनी जेब में छुपाकर तथा दूसरा नट पहले  से अपने पास बनाकर रखे हुये एक ही सीरीज के दो नोट पेपर के रोल को खोलकर केमिकल से साफ करके दो नोट बनाना दिखाकर बेबकूफ बनाकर धोखाधड़ी कर लोगो से रुपये लेकर भाग जाते हैं। सूचना पर थाना कनाडिया एवं ए.सी.पी. खजराना की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मोके से सतीश कुमार,साबेज खान,तिलक गुप्ता,साबिद खान,अमन शर्मा,इन्द्रेश कुशवाह,शशी तिलकर और रुपम जहादे  को गिरफ्तार किया हे पुलिस ने उनके कब्जे से  4 हजार के असली नोट तथा 3 हजार के नकली नोट कुल 7 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त सामग्री एवं वाहन जप्त किये गये हैं। सभी आरोपी अलग अलग शहरो के रहने वाले हे और गिरोह बनाकर अलग अलग शहरो में इसी प्रकार से लोगो से ठगी कर फरार हो जाते थे फिलहाल पुलिस आरोपियों से उनके साथी व उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही हे...... 

Updates

+