भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने देश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
श्री सिंह ने गणतंत्र के इस महान पर्व पर नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि संविधान में लिखी हर बात इबादत की तरह है और संविधान में लिखें हर शब्द को अमल में लाने से ही गणतंत्र के अधिकारों की रक्षा हो पाएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि इस देश का तंत्र, गण से तभी जुड़ सकता है जब वह संविधान की मूल अवधारणा का पालन करे। हमारा संविधान ही हमें समाजवादी, पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने की प्रेरणा देता है। देश का विकास भी इसी बात पर निर्भर करता है कि हम सब, धर्म व जाति के भेदों को भुलाकर सबको साथ लेकर चलें तब जाकर एक अखंड राष्ट्र की परिकल्पना साकार हो सकेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के हर एक नागरिक चाहे वो किसी भी राज्य के निवासी हों व किसी भी धर्म-सम्प्रदाय के हों, वे सभी जब एक दूसरे के धर्मों, मान्यताओं और परम्पराओं का सम्मान करेंगे तब ही अनेकता में एक होकर देश मज़बूत होगा। संविधान में निहित समता और बंधुता की भावना से ही गणतंत्र की खुशहाली का रास्ता प्रशस्त होगा। श्री सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर देश की आज़ादी के संघर्ष में शहीद हुए बलिदानी महापुरुषों को नमन किया।