हम फाउण्डेशन भारत मध्य प्रदेश मध्य भारत प्रांत शाखा समर्पण ग्वालियर ने आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर द्वारा राष्ट्रगान में लगे प्रहरियों का किया सम्मान जिसमें सर्वप्रथम सम्मान श्री हरिओम सिंघल जी जो कि प्रतिदिन राष्ट्रगान के समय अपने घर के बाहर आकर पूरे परिवार के साथ राष्ट्रगान में सहभागिता करते हैं दूसरा सम्मान शासकीय जनक गंज स्कूल के सामने चाय का कार्य करने वाले श्याम लाल कुशवाहा जी एवं चौराहे पर ही डेरी संचालन करने वाले श्री रवि खटीक और साउंड की व्यवस्था सुचारू रूप से चले ऐसे व्यवस्थापक उमेश कुशवाहा जी आदि का सम्मान किया गया.
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हम फाउण्डेशन भारत मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री प्रशासन श्री दिनेश शुक्ला जी राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रगान प्रसारण समिति थे विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाज सेविका श्रीमती मोनिका जैन जी थी आज दिनांक शाखा समर्पण ने एक प्रतियोगिता का भी आगाज किया था हेलो नहीं जय भारत बोलो यह प्रतियोगिता 12:00 बजे से 12:30 बजे तक टेलिफोनिक थी जिसमें की संपूर्ण भारत से बहुत सारे फोन कॉल आए हैं इस प्रतियोगिता के के विजई प्रतिभागियों का चयन दिनांक 30 जनवरी 2022 दिन रविवार को हनुमान चौराहे पर ही पर्चियों के माध्यम से किया जाएगा विजय प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी इसमें आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं इस अवसर पर संयोजक नशा मुक्ति प्रभारी श्री जितेंद्र शर्मा जी शाखा समर्पण से अध्यक्ष श्री मुकुंद लघाटे जी सचिव श्री संजय प्रजापति जी कोषाध्यक्ष श्री बाल कुमार तिवारी जी उपाध्यक्ष श्री जितेश बंसल जी कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रवीण गुप्ता - रेजा जी एवं श्री अमरीश पालीवाल जी विकास कुशवाहा जी तोमर जी शाखा संस्कृति की अध्यक्षा श्रीमती डॉक्टर मिथिलेश बघेल जी सचिव श्रीमती अमृता गुप्ता जी कोषाध्यक्ष जी एवं अन्य सदस्यगण इस अवसर पर मौजूद रहे.