• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

श्री धर्मपुरी मन्दिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

by NewsDesk - 28 Jan 22 | 195

श्री धर्मपुरी मन्दिर दादाजी धाम में भगवान श्री चक्रधारी जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत का आयोजन  महाराज बाड़ा स्थित श्री धर्मपुरी मन्दिर में विगत दिवस वैदिक विधि विधान के साथ महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरनन्द जी (सन्त दादाजी महाराज) के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई. 
28 जनवरी शुक्रवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।मन्दिर समिति के श्री दयाल दास जी ने बताया महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरनन्द जी महाराज(सन्त दादाजी) व्यास पीठ पर विराजमान होकर भक्तों को भागवत कथामृत रसपान करायेंगे।कथा 4 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक होगी।इससे पूर्व महाराज बड़ा स्थित श्री दत्त मन्दिर से कथा की भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालु  हर्षोल्लास के साथ  नाचते गाते हुए शामिल हुए।कथा के प्रथम दिवस श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य बताते हुए सन्त श्री ने कहा कि कथा के श्रवण मात्र से मन एवं विचारों में सकारात्मकता का संचार होता है फलस्वरूप कष्ट संकट एवं पापों का निवारण  होकर जीव मात्र कल्याण के मार्ग पर शीघ्रता से अग्रसर होता है।वर्तमान समय में व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र के कल्याण के लिये सकारात्मक ऊर्जा की परम् आवश्यकता है। कथा उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। मन्दिर समिति ने अधिकतम श्रद्धालुओं से कथा श्रवण हेतु पधारने का आग्रह किया है।

Updates

+