• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

नकली शराब बनाकर बेचने के पूर्व ही तस्करी करने वाले 6 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by NewsDesk - 25 Feb 22 | 111


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में नकली शराब बनाकर बेचने के पूर्व ही तस्करी करने वाले 6 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है अरोपियो के कब्जे से पुलिस ने  शासकीय लायसेंसी दुकान की देशी मदीरा शराब की बोतलो पर लगने वाले करीब तीन हजार ढक्कन किमती 6000/- रूपये के ओर बडी मात्रा मे अवेध शराब जप्त जिसकी कुल कीमत करीब 18,125 रुपये बताई जा रही है  सभी आरोपी कम समय मे ज्यादा रूपये कमाने के फिराक में स्प्रीट से कच्ची शराब बनाने की योजना बना रहै थे।
दरअसल इंदौर की तेजाजी नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमीन ,इरफान,अमजद बडबाह से और राहुल गौड़, कैलाश व बंटी गौड इंदौर के रहने बाले ओर अवैध कच्ची शराब बेचने का काम करते है और अब इनकी प्लानिंग है कि स्प्रिट से अवैध नकली शराब की बोटल बनाकर इंदौर शहर में बेचे जिससे ज्यादा फायदा होगा आज यह सभी शिवरेसीडेन्सी पुराने टोल नाके खण्डवा रोड इंदौर के पास अवैध शराब की बोतल बनाने के का सामान लेकर इकट्ठा हो रहे है. सूचना पर थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा  मोके पर दबिश देकर 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी मदिरा प्लेन व देशी मशाला शराव के 65 क्वाटर व कच्ची शराब 50 लीटर व करीबन 3,000 शराब के बोटल के ढक्कन जप्त किये है आरोपी ने अवेध शराब परिवहन मे लिप्त बडवाह जिला खरगोन के साथीयो से सरकारी लाईसेन्सी दुकानो पर बेची जाने वाली देसी मदीरा की बोटलो पर लगने वाले ढक्कन बुलवाये थे जिसका उपयोग कर सभी आरोपीयो व्दारा कर बडी मात्रा मे देशी शराब निर्माण कर बेचने व ज्यादा रुपये कमाने की फिराक मे थे जिसके लिए इनके पास स्प्रिट से बनने हेतु बोतल के ढक्कन भी मिले । फिलहाल सभी अरोपियो पर पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बेचने की धाराओं के तहत कार्यवाही की है।

Updates

+