(भारतेन्दु सिंह बेस)
मुंगावली. मध्य प्रदेश सरकार के पीएचई राज्य मंत्री राव ब्रजेन्द्र सिंह यादव द्वारा नगर परिषद ग्राउन्ड मैं नवीन कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया. साथ ही 28 दिव्यांग हितग्राहियों को इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल वितरित की गईं एवं नगर परिषद के 4 टिपर कचरा संग्रहण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया इसके साथ ही सहरी गरीब मजदूर को पट्टे वितरित किये गए।
पीएचई राज मंत्री द्वारा मुंगावली के नाम परिवर्तन को लेकर भी मुंगावली का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी नगर किया जाए इसके लिए में बात को उपर तक पहुचाऊंगा । जबकि मुंगावली का नाम खुली जेल के नाम से जाना जाता है आप सभी का सहयोग है तो मुंगावली गणेश शंकर विद्यार्थी जी के नाम से जाना जाए इसको लेकर में ऊपर तक पहुंच आऊंगा मंच पर राज्य मंत्री के द्वारा कहा गया कि केंद्र में प्रदेश में हमारी सरकार और हमारे पास दो ऐसे नेता केंद्र में मोदी और सिंधिया बैठे हैं जोकि देश में डबल इंजन की सरकार और प्रदेश में शिवराज और सिंधिया के साथ शिव ज्योति की डबल इंजन की सरकार है।