12 वी पास युवक जीएसटी अधिकारी बना: कइयों से वसूला अवैध रुपया अब सायबर सेल की गिरफ्त में
by NewsDesk -
28 Feb 22 | 139
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
कम पढे लिखे व्यक्ति को समाज मे अलग आंखों से देखा जाता है क्यू के उसने पढ़ाई नही की ओर वो समाज मे उसे कमतर आंका जाता है लेकिन यदि पढ़ालिखा व्यक्ति कोई गलती या गुनाह करे तो फिर उसे या कहा जाएग...इंदौर में समझदार व्यक्ति यानी 12 वी कक्षा तक पढ़ने के बाद अपराध करने वाले एक शक्श को सायबर सेल ने अपनी गिरफ्त में लिया और अब उसे आरोपी बनाया गया है क्यू के उसने काम ही इस किया जिसका खाका कुछ यूं ही के इंदौर की राज्य सायबर सेल ने 12वी पास एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो स्वयं को जीएसटी अफसर बता कर व्यापारियों को जीएसटी की राशि काम कराने के नाम पर ठगी करता था आरोपी एक व्यापारी से 97 हजार 500 रुपये ठग चुका है। इंदौर पुलिस उसकी दो साल से तलाश में जुटी थी। आरोपी इतना शातिर हे की जीएसटी अफसरों से ही व्यापारियों की जानकारी लेता था फिलहाल पुलिस उसके मोबाइल नंबर व खाते की जांच कर रही हे.
राज्य सायबर सेल ने 12 पास अपने आप को जीएसटी का अधिकारी बताकर लोगो को चुना लगाने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया हे आरोपी का नाम प्रकाश वर्मा निवासी रामपुरा उदयनगर है। पुलिस ने उसे विजयनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इंटीरियर प्रोडक्ट व्यवसाय से जुड़े सुनील कुमार अहिरवार ने अगस्त 2020 में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपि ने मोबाइल पर कॉल व मैसेज किए और स्वयं को जीएसटी अफसर बताया और जीएसटी की राशि कम करने का झांसा दिया और 97 हजार 500 रुपये ले लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश की लेकिन आरोपि मोबाइल बंद कर झिरन्या चैनपुर व उदयनगर देवास भाग गया। कल देर रत को पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर विजय नगर छेत्र से गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपी ने बताया वह जीएसटी रजिस्ट्रेशन व किस्तें कम करवाने का झांसा देकर लोगों को फंसाता था। जिन लोगों के पास रुपये नहीं होते वह किस्तों के चक्कर में आसानी से ठगी के शिकार हो जाते थे।आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड हे और पूर्व में फजी मार्कशीट काण्ड में पकड़ा जा चूका हे फ़िलहाल पुलिस अब आरोपी का मोबाइल और बैंक अकाउंट की जांच कर रही हे.... खेर हालात कुछ भी रहे हो लेकिन पढ़े लिखे हो समझदार व्यक्ति का ऐसे गुनाह का करना समाज के लिए संदेश तो है लेकिन बहुत बुरा...