मानसिंह महल में गंदगी देख केंद्रीय पर्यटन मंत्री का माथा ठनका, अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई
by NewsDesk -
09 Mar 22 | 132
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ग्वालियर पहुंचे यहां उन्होंने ग्वालियर शहर की ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण किया लेकिन जब वे ग्वालियर के ऐतिहासिक मानसिंह महल पहुंचे तो यहां गंदगी देख उनका माथा ठनक गया उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई नौबत यहां तक आ गई कि उन्हें खुद यह कहना पड़ा कि क्या मैं झाड़ू लगा हूं तब सफाई होगी इस दौरान वहां स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और बीजेपी के अन्य नेतागण भी मौजूद थे, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने ग्वालियर फोर्ट की तारीफ भी की उन्होंने कहां की पहले भी ग्वालियर फोर्ट का भ्रमण कर चुके हैं लेकिन पर्यटन मंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब वह यहां पहुंचे हैं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि ग्वालियर सहित देश के सभी पर्यटक स्थलों को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, केंद्र सरकार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के सभी ऐतिहासिक मोनुमेंट्स पर अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे उन्होंने यह भी कहा कि हम देखते हैं कि लोग सिंगापुर जाते हैं और भी कई विदेशी शहरों में हमारे देसी सैलानी पर्यटन के लिए जाते हैं लेकिन भारत में ही कई ऐतिहासिक और सुंदर इमारतें हैं जिन पर लोग बहुत कम पहुंचे हैं ऐसे में उन्होंने देश के लोगों से इन प्राचीन पर्यटन स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील भी की है मंत्री के यह तेवर देखकर वहां मौजूद टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों के होश उड़ गए।