• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

पासपोर्ट बनवाने गए जिला अस्पताल के डॉक्टर के साथ की साइबर कैफे वालो ने मारपीट

by NewsDesk - 10 Mar 22 | 102

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर  जिला अस्पताल में पदस्थ एक डाक्टर के साथ साइबर केफै संचालक ने मारपीट कर दी । मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर सायबर कैफे के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के खालसा कालेज के बाहर बने हर्ष सायबर कैफे का है । यह जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अंकुर जैन अपने परिवार के साथ पासपोर्ट का आवेदन फार्म जमा करने पहुँचे थे । तभी संचालक से विवाद हो गया तो संचालक ने हर्ष कोठारी ओर नीलेश कोठारी ने मारपीट कर बेरहमी से पिटाई कर दी ।  डॉक्टर अंकुर जैन की रिपोर्ट पर आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।

Updates

+