• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

90 लाख के टायरों से भरा ट्रक लूटने वाला निकला ट्रक का क्लीनर और उसका साथी........

by NewsDesk - 10 Mar 22 | 117

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
दो दिन पहले इन्दौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में ट्रक चालक पर हमला कर हुई ट्रक लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने ट्रक के क्लीनर सहित उसके साथियों को पकड़ा है । पूछताछ में क्लीनर ने बताया कि ड्राइवर द्वारा किए जा रहे शोषण से परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया था 
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के हींकारगिरी के पास की है । यह टायरों से भरे कंटेनर को रोककर अज्ञात बदमाशो ने ट्रक में चढ़कर ड्राइवर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था । जब ड्राइवर अपनी जान बचाकर भागा तो बदमाश ट्रक लेकर बदमाश फरार हो गए थे । ट्रक में करीब 90 लाख का सामान था । वारदात के बाद ट्रक चालक शिवशंकर  ने उसकी शिकायत एरोड्रम पुलिस को की थी । जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को चंदन नगर क्षेत्र से बरामद किया था । मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ट्रक के क्लीनर को ही पकड़ा है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था । क्लीनर मूलतः नेपाल का रहने वाला है और ड्राइवर द्वारा किए जा रहे शोषण से परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में पूरी वारदात का खुलासा करते हुए सभी आरोपियो को हिरासत में लिया है । अगर बदमाश नेपाल भाग जाते तो पुलिस के लिए इन्हें पकड़ाना मुश्किल भरा हो सकता था ।

Updates

+