• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

75 लाख के सोना के जेवरात के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

by NewsDesk - 11 Mar 22 | 45


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर की सिमरोल थाना पुलिस ने एक इंटरनेशनल गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है पकड़े गए आरोपी एक किलो सोना से ज्यादा होने पर ही लूट को अंजाम दिया करते थे आरोपीयो से पुलिस ने 75 लाख रुपए मूल्य की सोने ज्वेलरी जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।
दरसअल पूरी घटना इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर सिमरोल थाना क्षेत्र की है जहा पर फरयादी मुदित जैन जो कि पेशे से सोने चांदी का व्यापारी है उसने सिमरोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वो सोने की ज्वेलरी बनाकर अलग अलग शहरों में सप्लाय करता हु और पिछले दिनों में सिमरोल थाना क्षेत्र की बाइग्राम में बस में सफर कर रहा था तभी तीन बदमाश अकरम , आमीन और कमल आये और मेरा सोने से भरा बैग जिसमे 1 किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण थे चोरी कर फरार हो गए । वही एसपी ग्रामीण भागवत सिंह विरदे ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मुदित जैन का पीछा तीन महीनों से कर रहे थे जैसे ही फरयादी मुदित जैन ढाबे पर चाय पीने उतरा वैसे ही मौका पाकर तीनो बदमाशो ने सोने से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर घटना स्थल से करीब 150 किलो मीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगलने पर तीनों बदमाशो की लोकेशन धार जिले की मिली जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर इंटरनेशनल गैंग के तीन सदस्य आमीन , अकरम और कमल को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया 1 किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण भी जब्त कर लिए वही जब्त सोने की ज्वेलरी की कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है पकड़े गए तीनो बदमाशो से पुलिस अब अन्य साथियों के साथ चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है....


Updates

+