• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

नशे का आदि पंजाब का ट्रांसपोर्टर ATM में चोरी करते सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

by NewsDesk - 12 Mar 22 | 120


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर की भंवरकुआ थाना पुलिस ने एटीएम मशीन को निशाना बनाकर रुपये निकालने का प्रयास करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है पकडा गया आरोपी से पुलिस ने एटीएम मशीन को खोलने के औजार भी जब्त किए है वही एटीएम मशीन को खोलने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिससे आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया ।
दरसअल पूरी घटना इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र की है जहा एक ए टी एम मशीन को निशाना बनाने वाले आरोपी हरजिंदर सिंह को भंवरकुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है  भंवरकुआ थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है जहा आरोपी हरजिंदर सिंह ने खंडवा रॉड स्थित एक बैंक के ए टी एम के अंदर घुसकर मशीन को तोड़ कर पैसे निकालने की कोशिश की थी मगर पैसे निकालने में कामयाब नही हो पाया था शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जिसमें सीसीटीवी के आधार पर बदमाश के हुलिये का संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम हरजिन्दर सिंह जो कि पंजाब के अमृतसर का रहना वाला है और नशे का आदी है वह फिलाल स्वप्निल पैलेस कृष्णा एवैन्यू लिम्बोदी  रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपी को चंद घण्टो के अंदर पकड़कर, आरोपी से घटना में प्रयुक्त मशीन खोलने के औजार भी बरामद किये गये है वही आरोपी को पकड़ने में एक बार फिर पुलिस की तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरे कारगर साबित हुए है...

Updates

+