पति पत्नी में हुआ विवाद: तैश में पत्नी ने एसिड पी, कर ली आत्महत्या
by NewsDesk -
16 Mar 22 | 143
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
पति से हुई अनबन और बात बंद होने की सदमे से 34 वर्षीय महिला ने घर में रखे एसिड का सेवन करते हुए जीवन लीला समाप्त कर ली मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के नंदन नगर का है महिला को पहले इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था उसके बाद एमवाय रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया अप पुलिस मामले में आत्महत्या का कारण जुटाने में लगी हुई है...
चंदन नगर थाना क्षेत्र के नंदन नगर में रहने वाली 34 वर्षीय एक महिला ने एसिड पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इलाज के दौरान महिला की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले में तफ्तीश करते हुए साक्ष्य जुटाना शुरू किए हैं मृतक महिला के पति सुनील के अनुसार पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मामूली अनबन हुई थी और पति ने इस बात का अंदाजा लगाया क्या मामले को दूसरे दिन सुलझा लिया जाएगा लेकिन पत्नी के उठाने वाले कदम से बे खबर पति उस वक्त सदके में आ गया जब महिला ने घर में रखे इस एसिड की बोतल को पीलिया पति के अनुसार महिला घर में अकेली थी और सुनील का बेटा परीक्षा देने गया हुआ था... एसिड पीकर आत्महत्या करने वाली महिला को लेकर जांच अधिकारी से बात की गई तो शुरुआती जानकारी देते हुए बाकी मामले में जांच की बात मीडिया से कहीं...