• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

छात्रा ने पिया ज़हरीला पदार्थ, काटी हाथ की नस, फिर छत से कूद कर ली आत्महत्या

by NewsDesk - 17 Mar 22 | 132

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
बाणगंगा  थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर में रहने वाली एक छात्रा ने अपने ही घर की छत से कूदकर दुनिया को अलविदा कह दिया छात्रा द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया फिलहाल ये सोच का विषय है और पुलिस इस पर काम भी कर रही है...
.तनाव लगभग दुनिया के हर शख्स के हिस्से में आता है लेकिन ये क्या की तनाव से पीड़ित होकर खुद को खत्म कर ले कुछ ऐसा ही एक मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर में  सामने आया है कुशवाह नगर में रहने वाली एक छात्रा ने किस परेशानी के चलते और किन अवस्थाओं में सुसाइड किया यह बताना तो फिलहाल मुश्किल है लेकिन जल्द ही इस बात का खुलासा पुलिस कर देगी के किन कारणों से छात्रा ने सुसाइड किया आपको हुए इस घटनाक्रम में जिंदगी खत्म करने को लेकर छात्रा द्वारा कितने प्रयास किए गए हैं इससे भी वाबस्ता करा देते हैं बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के अनुसार छात्रा ने पहले एसिड दिया फिर हाथ की नस काटी और उसके बाद अपने गले को भी काट कर दुनिया से जाना चाहा लेकिन सारे प्रयास विफल रहे और आखिर में छात्रा ने अपनी ही घर की छत पर एक लाइन में कूदकर अपने पीछे एक परिवार को रोता बिलखता छोड़ दुनिया को अलविदा कह दिया. 
थाना प्रभारी की मानें तो एसिड की बोतल और वह चाकू जिससे हाथ की नसें और गला काटने की कोशिश की गई वह टेरिस पर बनी टंकी में मिला है... हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं की है कि छात्रा के सुसाइड के पीछे असल कहानी क्या है लेकिन छात्रा ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर इतना जरूर कहा है कि मेरे माता-पिता को या घरवालों को परेशान न किया जाए मैं खुद अपनी मर्जी से आत्महत्या जैसा संगीत कदम उठा रही हो...

Updates

+