रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गर्मी तेज होते है आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया बीती रात थाना परदेशीपुरा क्षेत्र कर मालवा मिल के पीछे 3 गोदामो में भीषण आग लग गई जिसे 20 से अधिक पानी के टेंकरो के मध्य से आग पर काबू पाया गया ,आग में लाखों का माल जल कर खाक हो गया
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के मलवामिल के पीछे इस्थित 3 गोदामो में भीषण आग लग गई जिसमें लाखो का माल जल कर खाक हो गया बताया जा रहा है आग तीन गोदामों में आग लगी थी जिसमे आरोही प्लाई और टेंट हाउस का मालवा मिल के पास इन गोदामो में लाखों के प्लाई और टैंट का सामान जलकर भस्म हो गया, फायर बिग्रेड सब इंस्पेक्टर शिवनारायण शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मलवामिल के पीछे मिली थी मौके पर पहुँचे ओर आग बुजाने का काम शुरू किया आग बुजाने में करीब 20 से अधिक टैंकर पानी लगा है वही गोदाम टीन शेड के बने थे आग के विकराल रूप लेलेने के कारण तीन शेड गिर गए जिसे जेसीबी को बुलवा कर टीन शेड हटवाए भी जा रहे और जिसे आग फिर न लगे और साथ ही टीन के शैडो को तोड़ा भी जा रहा है पूरे तिरिके से आग पर काबू पाया जा सके ..आग कैसे लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है