रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
अपराधों को रोकने की पुलिसिया मुहीम पर पलीता लगाते ये अपराधी खुद के साथ साथ शहर का नाम भी खराब करते है... लेकिन अपराध करने में अपना पूरा दिमाग लगाने वाले शातिर अपराधी आखिर पुलिस के शिकंजे में जब फंसते है तो फिर खुलते है कई राज...अपराध के नए प्रकरण में इंदौर की गांधीनगर थाना पुलिस ने दो दिन पहले सुपर कॉरिडोर पर हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए प्रेमी युगल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों से लुटा हुआ फोटो कैमरा भी बरामद किया है आरोपियों ने लूटा हुआ फोटो का कैमरा बेचने की निस्बत से ओ एल एक्स साइट पर ₹40000 में डाला था उसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया फिलहाल अब पुलिस सभी आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
शहर के एक आशिक को अपनी माशूक के साथ अपनी खुशिया बाटना थी लेकिन तरीका वो अपनाया की कानूनन वो तरीका पूरी तरह से गलत था... अब आशिक साथियो सहित पुलिस की पकड़ में है और पुलिस अब पूछताछ है की इससे पहले कितने काम वो किए जो की अपराध की गिनती में आते... दरअसल अपनी प्रेमिका को अपने जन्मदिन की पार्टी देने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में... पूरी घटना इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपरकोरीडोर की है जहां पर शौकिया फोटोग्राफी करने वाले हर्षित को ओ एल एक्स पर फैजान नामक युवक ने फोटो शूट करने के लिए बुकिंग की थी उसके बाद फिर फैजान अपनी प्रेमिका के साथ सुपर कॉरिडोर पर पहुंचा और हर्षित वहां पर दोनों के फोटो शूट कर रहा था तभी वहां बिना नंबर की बाइक से आए बदमाशों ने हर्षित को चाकू अड़ा कर उसका फोटो कैमरा छीन लिया और फरार हो गए घटना के बाद पर हर्षित ने गांधीनगर थाने पर अपने साथ हुई लूट की शिकायत की पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी पुलिस की टीमें लगातार लुटेरों की तलाश कर रही थी साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे और सोशल मीडिया पर भी पुलिस अपनी नजरें बनाए रखी थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली चंदन नगर थाना क्षेत्र के सहयोग नगर में कुछ युवक फोटो कैमरा बेचने की फिराक में घूम रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर एक महिला सहित 4 आरोपी फैजान छोटू खान शानू उर्फ शाहनवाज और आसिफ उर्फ मोनू और अन्य को गिरफ्तार किया आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से फोटो कैमरा कैमरे का लेंस हार्ड डिस्क और दो बेक जप्त किए है।
पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने थाने लाकर जब आरोपियों से पूछताछ की तो लुटेरी गैंग के मास्टरमाइंड फैजान ने बताया कि उसका 23 मार्च को जन्मदिन है और उसके पास अपनी प्रेमिका को पार्टी देने के लिए रुपए नहीं थे जिसके कारण उसने लूट की योजना बनाई और अपने साथियों के साथ इस लूट को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस सभी पकड़े गए आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है...